Palwal : पलवल में नाबालिग का गर्भपात कराते महिला डॉक्टर गिरफ्तार

0
48

पलवल : (Palwal) जिले के राजीव नगर स्थित प्राची क्लिनिक (Prachi Clinic located in Rajiv Nagar of the district) में अवैध रूप से नाबालिग लड़की का गर्भपात कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर मौके से 17 वर्षीय नाबालिग का गर्भपातaborting a (17-year-old minor) कराते हुए महिला डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिली सूचना के आधार पर डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को (under the leadership of Dr. Jitendra Kumar) एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने जब क्लिनिक पर दबिश दी तो महिला डॉक्टर रेणु, एक नाबालिग लड़की का ऑपरेशन करते हुए पाई गई। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह गर्भवती थी और महिला डॉक्टर उससे गर्भपात कराने के लिए 12 हजार रुपये ले चुकी थी।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि डॉक्टर ने नाबालिग को पहले ही गर्भपात के लिए दो गोलियां दे दी थीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम (The health department team) ने तुरंत नाबालिग को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। टीम को यह भी जानकारी मिली कि महिला डॉक्टर पहले भी एक महिला का गैरकानूनी गर्भपात कर चुकी है। क्लिनिक में कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी की शिकायत (complaint of the nodal officer of the PNDT Act)पर महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और क्लिनिक को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।