Mumbai : पुणे में ट्रक के नीचे आने से पिता और दो बेटियों की मौत

0
39

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune district of Maharashtra) में रविवार को एक दोपहिया वाहन के ट्रक के नीचे आने से पिता और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की छानबीन की जा रही है।

पुलिस निरीक्षक विलास नाले ने मीडिया (Police Inspector Vilas Nale) को आज बताया कि ओंकार आचार्य अपनी दो बेटियों के साथ दोपहर खंडोबानगर चौक (Khandobanagar Chowk) से दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर में ये तीनों ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। इससे ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में घायल ओमकार की बेटी साईं (11) और मधुरा (5) को (Omkar died on the spot. Omkar’s daughters Sai (11) and Madhura (5)) तुरंत सिल्वर जुबली अस्पताल (Silver Jubilee Hospital) में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आचार्य परिवार में कोहराम मचा हुआ है।