हरिद्वार : (Haridwar) धर्मनगरी में एक पहाड़ी पर स्थित मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) में भगदड़ के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं और घायलों की निशाख्त हो गई है। घायलों में पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश रैफर (referred to AIIMS Rishikesh due) किया गया है। हादसे में 35 लाेग घायल हुए हैं, जिनमें 23 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है। प्रशासन ने घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं।
पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी छह लोगों की शिनाख्त हो गई है। सौदा बरेली उत्तर प्रदेश निवासी आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश (Aarush son of Pankaj alias Pravesh) उम्र 12 वर्ष, अररिया बिहार निवासी शकल अेव पुत्र बचन उम्र 18 वर्ष, बासुआ खेड़ी काशीपुर, उत्तराखंड निवासी विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सैनी उम्र 18 वर्ष, मोहतरमा जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश निवासी वकील पुत्र भरत सिंह और बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी शांति देवी पत्नी रामभरोसे के रूप में हुई है।
इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत को गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश रैफर (referred to AIIMS Rishikesh) किया गया है। हादसे में घायलाें की पहचान इंद्र पुत्र महादेव निवासी रिसालू रोड पानीपत, दुर्गा देवी पत्नी निर्मला उम्र 60 वर्ष निवासी दिल्ली, शीतल पत्नी तेजपाल उम्र 17 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश, भूपेंद्र पुत्र मुन्नालाल उम्र 16 वर्ष जिला बदायूं, अर्जुन पुत्र सूरज 35 वर्ष निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, कुमारी कृति पुत्री उमेश शाह 6 वर्ष मोतीहारी, बिहार, राजकुमार पुत्र दिनेश निर्देश शाह उम्र 14 वर्ष मोतीहारी, बिहार, अजय पुत्र संजय 19 वर्ष बरियारपुर, बिहार, रोहित शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा 21 वर्ष निवासी मैनपुरी, विकास पुत्र प्रेमपाल उम्र 22 वर्ष निवासी बरेली कैंट, काजल पुत्री अर्जुन उम्र 24 वर्ष निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद, आराधना पुत्री विनोद शाह 51/2 निवासी भागलपुर बिहार, विनोद शाह पुत्र रोहित शाह 35 वर्ष भागलपुर बिहार, निर्मला पत्नी पंकज कुमार 30 वर्ष बरेली, विशाल पुत्र खेड़ा लाल 21 वर्ष रामपुर यूपी, अनुज पुत्र अर्जुन 20 वर्ष निवासी मुरादाबाद, एकांकी पुत्री संजीव 4 वर्ष धामपुर उत्तर प्रदेश, संदीप पुत्र रमेश कुमार 25 वर्ष मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, रोशन लाल अज्ञात, दीक्षा निवासी रामपुर, अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार 18 वर्ष मुंगेर बिहार, मनोज शरण 30 वर्ष जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। रैफर किए गए घायलों व शेष के संबंध में पहचान के प्रयास किए जा रहे
घटना के संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन (Disaster Management Secretary Vinod Kumar Suman) ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में आज हुई घटना की जानकारी देने के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। इनमें जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के लिए 01334-223999, 9068197350 और 9528250926 पर जानकारी की जा सकती है। इसके अलावा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून के लिए 0135-2710334, 2710335, 8218867005 और 9058441404 नंबर पर घटना के मृतक अथथा घायलों के बारे में जानकारी की जा सकती है।