Washington : अमेरिका में टली बड़ी विमान दुर्घटना, 179 यात्रियों वाले विमान के लैंडिंग गियर में लगी आग

0
52

वॉशिंगटन : (Washington) अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Denver International Airport in America) पर बड़ा विमान हादसा उस समय टल गया जब मियामी जा रहे एक अमेरिकी विमान एए3023 के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई। विमान में सवार 179 यात्रियों और चालक दल को आपातकालीन द्वार से तत्काल निकाल लिया गया।

फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट इमरर्जेंसी टीम (fire brigade and airport emergency team) ने आग पर काबू पा लिया। आग उस समय लगी जब मियामी जाने को तैयार विमान रनवे पर टैक्सिंग कर रहा था। हादसे में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है।