Kathmandu : नेपाल से भारत लाए जा रहे सात क्विंटल गांजा से लदा कंटेनर जब्त

0
48

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल से भारत की तरफ ले जाए जा रहे करीब सात क्विंटल गांजा सहित एक भारतीय नंबर प्लेट के कंटेनर को (seven quintals of ganja being taken from Nepal to India was recovered) बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

काठमांडू से भारत की सीमा की तरफ जा रहा गांजा से लदा कंटेनर को चितवन के राप्ती के पास पुलिस ने जब्त किया। चितवन पुलिस के डीएसपी रविन्द्र खनाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे जांच के दौरान बरामदगी की गयी।

डीएसपी खनाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारत से सामान लेकर आए ट्रकों और कंटेनरों में इधर से गांजा भरकर जाने की सूचना के बाद सभी खाली ट्रकों और कंटेनरों की जांच शुरू की गई। खनाल ने कहा कि कंटेनर के ड्राइवर के बैठने के ऊपरी हिस्से में फॉल्स बॉटम में गांजा के पैकेट को छिपाकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट के इस कंटेनर के साथ उसके चालक को भी हिरासत में लिया गया। (UP 82 T 3921) नंबर (number (UP 82 T 3921) के इस कंटेनर के साथ बिहार के पूर्वी चंपारण जिला निवासी 33 वर्षीय शेख सबील अख्तर को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि इस कंटेनर से 698 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।