Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का धमाका, 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार

0
51

मुंबई : (Mumbai) मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ (film ‘Saiyaara’ directed by Mohit Suri) को रिलीज हुए अब लगभग एक हफ्ता होने वाला है। खास बात यह है कि यह फिल्म अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे (film of Ananya Pandey’s brother Ahaan Pandey) की डेब्यू फिल्म है। उनके साथ स्क्रीन पर नजर आ रही हैं अनीत पड्डा, और दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को शानदार 21 करोड़ रुपये की कमाई की। इस आंकड़े के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़ और पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahan Pandey and Anit Padda) की ये डेब्यू फिल्म लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज हुई ‘सैयारा’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा (‘Saiyaara’ is a musical romantic drama) है, जिसने दर्शकों को अपनी भावनात्मक कहानी और संगीत से पूरी तरह बांध लिया है। इस फिल्म से अहान पांडे ने अभिनय जगत में कदम रखा है, जबकि अनीत पड्डा ने इसमें बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया है। फिल्म में अहान ने कृष और अनीत ने वाणी का किरदार निभाया है। करीब 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस (produced by Akshay Vidhani) किया है। दर्शकों की मजबूत प्रतिक्रिया और बेहतरीन बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के चलते यह फिल्म एक बड़ी हिट बनती नजर आ रही है।