New Delhi : आईसीसी ने डेवलपमेंट अवॉर्ड्स 2024 के वैश्विक विजेताओं का किया ऐलान

0
45

नई दिल्ली : (New Delhi) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)(International Cricket Council) ने रविवार को आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड्स 2024 के वैश्विक विजेताओं की घोषणा की है।

‘डेवलपमेंट अवॉर्ड्स’ 2002 में शुरू(‘Development Awards’ were started in 2002) किए गए थे, जिनका उद्देश्य आईसीसी के एसोसिएट सदस्य देशों की नई सोच और पहलों को सम्मान देना है। आईसीसी के अनुसार 2024 के अवॉर्ड्स में कुल सात श्रेणियां हैं। इस बार ‘आईसीसी एक्स रेक्सोना क्रियो फेस्टिवल ऑफ द ईयर अवार्ड नामक नई कैटेगरी जोड़ी गई है। भूटान, इंडोनेशिया, नामीबिया, नेपाल, स्कॉटलैंड, तंजानिया, अमेरिका और वानुअतु अवार्ड पाने वाले आठ सदस्य देश हैं।

आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट नामीबिया को ‘आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ (Cricket Namibia has been selected as the ‘ICC Development Initiative of the Year) चुना गया है। क्रिकेट नामीबिया ने अपने एशबर्टन क्वाटा मिनी-क्रिकेट कार्यक्रम के लिए यह अवार्ड जीता है। इस बार आईसीसी फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर का खिताब दो विजेताओं को दिया गया। भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड और वानुअतु क्रिकेट एसोसिएशन को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यूएसए क्रिकेट को ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स मेंस टीम परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ चुना गया।

क्रिकेट स्कॉटलैंड को ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स वुमेंस टीम परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ से (Cricket Scotland has been awarded the ‘ICC Associate Members Women’s Team Performance of the Year’) नवाजा गया है। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को ‘आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर’ का सम्मान (Nepal Cricket Association has received the ‘ICC Digital Fan Engagement of the Year’) मिला है। इसके अलावा पर्सटुआन क्रिकेट इंडोनेशिया को ‘आईसीसी क्रिकेट 4 गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित (Persatuan Cricket Indonesia has been awarded the ‘ICC Cricket 4 Good Social Impact Initiative of the Year’)किया गया है, जबकि ‘आईसीसी एक्स रेक्सोना क्रियो फेस्टिवल ऑफ द ईयर’ का अवार्ड तंजानिया (ICC x Rexona Krio Festival of the Year’ award has been given to the Tanzania) क्रिकेट एसोसिएशन को मिला है।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह (ICC Chairman Jay Shah) ने पुरस्कार विजेताओं की सराहना की तथा इन पुरस्कारों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड्स के सभी विजेता खेल को बढ़ावा देने के अपने मिशन में प्राप्त प्रशंसा के पात्र हैं। हर साल, ये पुरस्कार दुनिया भर में हो रही उल्लेखनीय विकास की कहानियों पर प्रकाश डालते हैं और इस साल भी कुछ अलग नहीं है।