New Delhi : बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया, भारत ने की कांसुलर पहुंच की मांग

0
19

नई दिल्ली : (New Delhi) बांग्लादेश की समुद्री सीमा का उल्लंघन (violating Bangladesh’s maritime border) करने के आरोप में 34 भारतीय मछुआरों और उनकी दो नौकाओं को वहां की अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। भारत ने इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के माध्यम से उठाते हुए मछुआरों की कांसुलर पहुंच की मांग की है और उनकी शीघ्र नौकाओं सहित वापसी का आश्वासन दिया है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के (Ministry of External Affairs) अनुसार 14-15 जुलाई की मध्यरात्रि को बांग्लादेश के मोंगला तट के समीप दो भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाएं — एफबी झोर और एफबी मां मंगल चंडी — (FB Jhor and FB Maa Mangal Chandi) बांग्लादेश की समुद्री सीमा में प्रवेश कर गईं। इस दौरान बांग्लादेशी अधिकारियों ने कथित रूप से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने और उनके जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में भारतीय मछुआरों को पकड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस विषय को बांग्लादेश सरकार (Indian High Commission in Dhaka immediately raised the matter) के समक्ष तत्काल उठाया। भारत ने मछुआरों से कांसुलर संपर्क की मांग की है। मामले को राजनयिक माध्यमों से लगातार उठाया जा रहा है और सभी 34 मछुआरों व उनकी नौकाओं की वाप