East Champaran : लखनऊ जाने वाली नयी अमृत भारत ट्रेन का रक्सौल स्टेशन पर किया गया स्वागत

0
20

पूर्वी चंपारण : (East Champaran) दरभंगा से लखनऊ(गोमती नगर) (Darbhanga to Lucknow) जाने वाली नयी अमृत भारत ट्रेन का शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन पर स्वागत किया गया।इसको लेकर रक्सौल रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल (MP Dr. Sanjay Jaiswal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है।भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, एक समय था जब देश में एक छोटा हथियार भी नहीं बन पाता था, आज आधुनिक हथियार का निर्माण देश में हो रहा है। रक्षा, सड़क, रेल, विद्युत सहित सभी क्षेत्र में देश विकास कर रहा है

विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि सांसद डॉ. संजय जायसवाल (MLA Pramod Kumar Sinha said that MP Dr. Sanjay Jaiswal) अपने लोकसभा क्षेत्र में रेल योजनाओं को विकास देने के लिए हमेशा काम करते है। रक्सौल होकर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होने से यहां के नागरिकों को लाभ मिलेगा।आने वाले दिनों में रक्सौल स्टेशन के विकास के साथ-साथ अन्य कई ट्रेनों का परिचालन किए जाने की योजना है।कार्यक्रम के दौरान रेलवे के द्वारा अमृत भारत ट्रेन को लेकर आयोजित की गयी पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के द्वारा बनायी गयी पेंटिग में उत्कृष्ट पेंटिग बनाने वाले बच्चों को सांसद व विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया।

अमृत भारत ट्रेन के रक्सौल पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद स्कूली बच्चों को स्मारिका टिकट देकर इस ट्रेन के माध्यम से बगहा के लिए रवाना किया गया।मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ए.के चौधरी, मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, वाणिज्य अधीक्षक माणिकचंद, माल अधीक्षक रमेश कुमार, विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार मिश्रा, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे।