नई दिल्ली : (New Delhi) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) (RIL) की रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को अमेरिकी कंपनी केल्विनटर के अधिग्रहण की घोषणा की। हालांकि, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया कि ये सौदा कितने में हुआ।
रिलायंस रिटेल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कंपनी का यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट (consumer durables market) में अपनी स्थिति को मजबूत करने की स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है। केल्विनटर को खरीदने का मकसद भारतीय घरों तक ग्लोबल लेवल के हाई क्वालिटी डिवाइसेज पहुंचाना है। केल्विनेटर को भारत में भरोसेमंद रेफ्रिजरेटर और ‘द कूलेस्ट वन’ जैसी यादगार टैगलाइन के लिए जाना जाता है। अब यह रिलायंस के बढ़ते पोर्टफोलियो का हिस्सा होगा।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा एम. अंबानी (Isha M. Ambani) ने कहा, ‘‘केल्विनेटर का अधिग्रहण महत्वपूर्ण क्षण है, जो हमें भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विश्वसनीय वैश्विक नवाचारों की हमारी पेशकश को महत्वपूर्ण रूप से व्यापक बनाने में सक्षम बनाता है।’’
साल 1963 में भारतीय बाजार (Indian market) में कदम रखने वाली अमेरिकी कंपनी केल्विनेटर एक शताब्दी से भी अधिक समय से वैश्विक स्तर पर घरेलू उपयोग के लिए रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर, वॉशिंग मशीन बना रही है। इस कंपनी ने 1970-80 के दशक में गोदरेज और अल्विन के साथ मिलकर भारतीय बाजार पर राज किया। हालांकि, 90 के दशक में उदारीकरण के बाद एलजी और सैमसंग जैसे ग्लोबल ब्रांड्स (global brands) के कॉम्पिटिशन के कारण इसकी चमक फीकी पड़ गई।