Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर ‘मालिक’ को नहीं मिल रहे दर्शक

0
24

मुंबई : (Mumbai) राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ (Rajkumar Rao’s gangster drama film ‘Maalik’) को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी। रिलीज के पहले दिन से ही ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों का रुझान न के बराबर है और हर बीतते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब सातवें दिन की कमाई सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को करीब 1.29 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस गैंगस्टर ड्रामा का निर्देशन पुलकित (directed by Pulkit) ने किया है और इसे कुमार तौरानी (Kumar Taurani) ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘मालिक’ को इस हफ्ते कई फिल्मों से टक्कर मिल रही है। विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और अनुराग बसु की ‘मेट्रो… इन दिनों’ (Vikrant Massey’s ‘Aankhon Ki Gustakhiyaan’ and Anurag Basu’s ‘Metro… In Dino’) जैसी फिल्मों के साथ मुकाबला चल रहा है, हालांकि इन दोनों फिल्मों की कमाई भी खास नहीं रही। इस बीच, मोहित सूरी की रोमांटिक थ्रिलर ‘सैयारा’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ आखिरकार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ये फिल्में भी अब ‘मालिक’ के लिए चुनौती बन सकती हैं।

वहीं, अनुपम खेर के निर्देशन में बनी उनकी दूसरी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (film ‘Tanvi the Great’ directed by Anupam Kher) भी दर्शकों के बीच दस्तक दे चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सबके बीच ‘मालिक’ कितनी मजबूती से टिक पाती है।