Raigarh : समाजसेवी थामस फिलिप का निधन

0
29

रायगढ़ : (Raigarh) रिहैब फाउंडेशन की संचालिका जस्सी फिलिप के पति थामस फिलिप (Thomas Philip, husband of Rehab Foundation director Jassi Philip) का आज गुरुवार को दुखद निधन हो गया है।

बुजुर्गों के लिए समर्पित संस्थान आशा प्रशामक केंद्र (Asha Palliative Center) में बुजुर्गों की देखभाल, चिकित्सा, कानूनी सहायता में थामस फिलिप का सराहनीय योगदान रहा। बेबस बेसहारा बुजुर्गों की सेवा हेतु दिन रात समर्पित रहने वाले थामस फिलिप के निधन से इस संस्था में निवास रात बुजुर्गों ने अपना एक सच्चा पालक खो दिया। दानवीर सेठ किरोड़ी मल की इस नगरी में थामस ने सेवा के जरिए जो कीर्तिमान स्थापित किया है वह रायगढ़ वासियों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।

थामस फिलिप का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा । चक्रधर नगर लोचन नगर स्थित उनके आवास से 11 बजे अपराह्न उनकी अंतिम यात्रा शुरू होकर बोइरदादर स्थित ऑर्थोडॉक्स चर्च जाएगी