New Delhi : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए शोएब बशीर

0
64

नई दिल्ली : (New Delhi) इंग्लैंड के ऑफस्पिनर शोएब बशीर (England offspinner Shoaib Bashir) को हाथ की उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण भारत के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। बशीर जल्द ही इस चोट के लिए सर्जरी करवाएंगे।

बशीर को यह चोट तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लगी, जब उन्होंने रविंद्र जडेजा (catch Ravindra Jadeja) का कैच पकड़ने की कोशिश की। यह घटना भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में हुई। चोट लगने के बाद वे मैदान से बाहर चले गए और शेष पारी में वापसी नहीं कर सके।

हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी के लिए उतरे और 9 गेंदों में 2 रन बनाए। टेस्ट के पांचवें दिन भी बशीर ज़्यादातर समय मैदान से बाहर रहे, लेकिन जब भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज़ इंग्लैंड को परेशान कर रहे थे, तब उन्हें गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया। आखिरकार, बशीर ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई।

सीरीज़ में बशीर ने तीन टेस्ट में कुल 10 विकेट चटकाए और उनका गेंदबाज़ी औसत 54.1 रहा। पिछले कुछ वर्षों में बशीर इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर के रूप में उभरे हैं और उन्होंने अपने समरसेट टीममेट जैक लीच को पीछे छोड़ते हुए टीम में जगह बनाई थी।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बशीर की अनुपस्थिति में जैक लीच की टीम में वापसी होती है या नहीं। रेहान अहमद, लियाम डॉसन और टॉम हार्टली (Rehan Ahmed, Liam Dawson and Tom Hartley) जैसे नाम भी चयन की दौड़ में शामिल हैं।