Varanasi : संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता, विद्यार्थी दिखाएंगे रचनात्मकता

0
33

वाराणसी : (Varanasi) संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ (80th anniversary of the United Nations) के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग विदेश मंत्रालय (Indian Postal Department) के सहयोग से डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और कला महाविद्यालयों में 15 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता का विषय “बहुपक्षवाद, वैश्विक नेतृत्व और प्रबंधन के माध्यम से हमारे भविष्य के निर्माण में यूएन और भारत की नेतृत्वकारी भूमिका” रखा गया है। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र और आर्ट कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। डॉक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी) कर्नल विनोद के अनुसार, प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई व राज्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालय, तथा सभी कला महाविद्यालय भाग लेने के पात्र हैं। प्रतिभागियों को अपनी कलाकृति A4 आकार (200 GSM) के सफेद आर्ट पेपर पर क्रेयॉन्स, पेंसिल कलर, वॉटर कलर या एक्रेलिक कलर की सहायता से बनानी होगी। प्रत्येक विद्यालय द्वारा शीर्ष 5 प्रविष्टियों का चयन कर उन्हें स्कैन करके माईगॉव पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। यह पोर्टल 20 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक लाइव रहेगा।

उन्होंने बताया कि परिमंडल स्तर पर गठित समिति इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर 5 सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइनों का चयन करेगी, जिन्हें अंतिम निर्णय हेतु डाक निदेशालय भेजा जाएगा। इसके बाद विदेश मंत्रालय और डाक विभाग द्वारा नामित संयुक्त समिति राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रविष्टि का चयन करेगी। पीएमजी कर्नल विनोद ने बताया कि डाक टिकट न केवल संचार का माध्यम हैं, बल्कि ये भारत की कला, संस्कृति, इतिहास और विरासत के प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का मौका देगी, बल्कि उन्हें वैश्विक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी से भी जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी डाक टिकट इतिहास, भूगोल और प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाती है। यह पहल न केवल कला को बढ़ावा देगी, बल्कि विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक के रूप में भी तैयार करेगी।