Mumbai : मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा डेट कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर

0
28

मुंबई : (Mumbai) कुछ समय पहले अभिनेता आदित्य (actor Aditya) का नाम अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ जुड़ा था। दोनों के अफेयर की चर्चा इंडस्ट्री में काफी जोरों पर थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और करीब एक साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए। अब खबरें आ रही हैं कि आदित्य रॉय कपूर की ज़िंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस नए रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस उनकी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर उत्साहित हैं।

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Actor Aditya Roy Kapur) हाल ही में फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी जोड़ी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ बनी थी। अब फिल्म की रिलीज़ के बाद आदित्य इन दिनों वेकेशन मोड में हैं और छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें सुकून भरे पल और मस्ती साफ नजर आ रही है। खास बात यह है कि एक तस्वीर में एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ की हल्की सी झलक दिखाई दी, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। इसके अलावा आदित्य ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन फैंस अब इस बात की खोज में लग गए हैं कि आदित्य के साथ छुट्टियां बिता रही ये मिस्ट्री गर्ल आखिर है कौन।

आदित्य रॉय कपूर के साथ हाल ही में नजर आईं मिस्ट्री वुमन की पहचान अब सामने आ गई है। ये कोई और नहीं, बल्कि जॉर्जिना डी सिल्वा हैं। जॉर्जिना न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि पेशे से एक टैलेंटेड फोटोग्राफर और मॉडल भी हैं। गोवा की रहने वाली जॉर्जिना ने 2017 में सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी से फैशन इमेज मेकिंग एंड स्टाइलिंग में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी। उनका जुनून फैशन फोटोग्राफी, फिल्म फोटोग्राफी, आर्ट डायरेक्शन और मॉडलिंग में साफ झलकता है। उनकी पहली मैगजीन ‘कोंकण कनेक्शन’ 2016 में प्रकाशित हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने टैंक मैगजीन, वोग रनवे, नाउनेस, लेवी, दिलारा फाइंडिकोग्लू और द ब्रिज कंपनी जैसे कई मशहूर ब्रांड्स और पब्लिकेशन्स के साथ काम किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य और जॉर्जिना की ये दोस्ती किस दिशा में आगे बढ़ती है, क्योंकि फैंस पहले ही इस नई जोड़ी में खास दिलचस्पी लेने लगे हैं