Kathmandu : नेपाल में दाऊद का ‘वजीर’ यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर

0
36
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल में अंडर वर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का ‘वजीर’ यूनुस अंसारी (Underworld don Dawood Ibrahim’s ‘minister’ Yunus Ansari) खौफ में है। उसे आशंका है कि जेल से बाहर आने पर उस पर हमला हो सकता है। काठमांडू जिला अदालत ने गैर कानूनी रूप से संपत्ति अर्जित करने के मामले में अंसारी को 15 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। मगर उसने जेल से बाहर आने पर इनकार कर दिया है।

नेपाल में जाली भारतीय करेंसी नेटवर्क केस (Indian currency network case) में 7 साल जेल की सजा काट कर हाल ही में रिहा होने वाले अंसारी को पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से 10 करोड़ रुपये नेपाल में लाने और एक टीवी चैनल में इन्वेस्ट करने के आरोप में उसे दोबारा हिरासत में लिया गया था। जिला अदालत ने उसे सोमवार को जमानत प्रदान की।

केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की जिला अदालत में दाखिल चार्जशीट में अंसारी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने, आईएसआई के इशारे में जाली भारतीय नोट का कारोबार करने और पाकिस्तान से 10 करोड़ रुपये अवैध तरीके से नेपाल लाने का आरोप लगाया है। ब्यूरो का कहना है कि अंसारी ने काली कमाई नेपाल के नेशनल टीवी न्यूज चैनल में इन्वेस्ट की है।