Houston : टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70, ट्रंप ने घोषित की ‘मेजर डिजास्टर’

0
22

ह्यूस्टन : (Houston) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने रविवार को टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ को ‘मेजर डिजास्टर’ घोषित कर दिया है। यह कदम स्टैफर्ड एक्ट (Stafford Act) के तहत लिया गया है, जिसके तहत संघीय सहायता प्रदान की जाती है। ट्रंप ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट को एक पत्र लिखते हुए कहा, “मैंने प्रभावित क्षेत्रों में संघीय राहत और पुनर्वास सहायता की स्वीकृति दी है। इसमें व्यक्तिगत और सार्वजनिक सहायता दोनों शामिल होंगी।” ट्रंप ने राहत समन्वय की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (Department of Homeland Security) की एजेंसी फेमा (FEMA) को सौंपी है।

टेक्सास के कैर काउंटी से सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें आ रही हैं, जहां अब तक 59 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आस-पास के इलाकों से 11 अन्य मौतों की सूचना है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 70 हो गई है।

काउंटी के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक (County Lieutenant Governor Dan Patrick) ने बताया कि अब तक 38 वयस्क और 21 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से कई की पहचान नहीं हो सकी है। कैर काउंटी की कैंप मिस्टिक से लापता 27 लड़कियों में से 16 को सुरक्षित ढूंढ लिया गया है, लेकिन अब भी 11 छात्राएं और एक काउंसलर लापता हैं।

फेमा के अधिकारी और राष्ट्रीय गार्ड (FEMA officials and the National Guard) राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। हेलीकॉप्टर और बोट की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्र में अभी भी जलस्तर ऊंचा है और कई सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।

वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम (Homeland Security Secretary Kristi Noem) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि ट्रम्प द्वारा एक बड़ी आपदा की घोषणा के बाद विभाग टेक्सास के प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन संसाधनों को तैनात कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (Department of Homeland Security) के तहत कई संघीय एजेंसियों ने टेक्सास में प्रयासों में मदद की, जिसमें तटरक्षक बल, सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा और एक विशिष्ट सीमा गश्ती विशेष प्रतिक्रिया इकाई शामिल थी।