मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Bollywood’s King Khan Shahrukh Khan) सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि बेहतरीन सिनेमा की गहरी समझ रखने वाले कलाकार भी माने जाते हैं। उनके फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म तन्वी द ग्रेट (film Tanvi the Great) का ट्रेलर देखा, जो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत ही इसकी सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर न सिर्फ फिल्म की तारीफ की, बल्कि इसके निर्देशन और अभिनय को भी खास बताया। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को शाहरुख के एक करीबी ने निर्देशित किया है और उसी ने फिल्म में अभिनय भी किया है। शाहरुख की इस प्रतिक्रिया से फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने निर्देशित (directed by veteran actor Anupam Kher) किया है, जिन्होंने चार दशकों से भी अधिक समय तक अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा को समृद्ध किया है। अब एक बार फिर अनुपम खेर निर्देशन की दुनिया में लौटे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे कुछ ही घंटों में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं।
फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अनुपम खेर के लिए एक खास पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे दोस्त अनुपम खेर, जो हमेशा जोखिम लेने से नहीं डरते, चाहे वह अभिनय हो, निर्देशन हो या जीवन। ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर बेहद शानदार है। इस खूबसूरत यात्रा के लिए मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं!” शाहरुख की इस सराहना ने न सिर्फ फिल्म की चर्चा को और बढ़ाया है, बल्कि अनुपम खेर के निर्देशन में बनी इस कहानी को लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी दोगुनी कर दी है।
‘तन्वी द ग्रेट’ एक भावनात्मक और दिल छू लेने वाली फिल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका निभाई है शुभांगी दत्त (Shubhangi Dutt) ने। फिल्म में वह तन्वी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि अनुपम खेर उनके दादा की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और अरविंद (Boman Irani, Jackie Shroff, Pallavi Joshi and Arvind) जैसे मंजे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जो कहानी को और गहराई देंगे। ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के दिलों को छू चुका है और जब से शाहरुख खान ने इसे सराहा है, तब से फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।