Mumbai : अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

0
90

मुंबई : (Mumbai) भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Veteran Indian cinema actor Anupam Kher) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अब खुशखबरी है, फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ट्रेलर ने जहां फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (film ‘Tanvi the Great’) एक 21 वर्षीय युवती तन्वी रैना (21-year-old girl Tanvi Raina) की प्रेरणादायक कहानी है, जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझते हुए भी अपने साहस और आत्मबल से सभी को हैरान कर देती है। इस चुनौतीपूर्ण किरदार को शुभांगी दत्त (Shubhangi Dutt) ने निभाया है, जो इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में अपना डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर में शुभांगी की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिल रही है। खास बात यह है कि शुभांगी को खुद अनुपम खेर के प्रतिष्ठित एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर’ से चुना गया है, जो उनके टैलेंट और मेहनत का प्रमाण है।

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ कई वजहों से बेहद खास है। यह अनुपम खेर के निर्देशन (directed by Anupam Kher) में बनी दूसरी फिल्म। इससे पहले उन्होंने 2002 में ‘ओम जय जगदीश’ का निर्देशन किया था। खास बात ये है कि अनुपम इस फिल्म में निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी करते नजर आएंगे। शुभांगी दत्त और अनुपम खेर (Shubhangi Dutt and Anupam Kher) के साथ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे, जो फिल्म को और भी खास बना देते हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर हो चुका है, जहां इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।