Chandigarh : बॉर्डर पार खेती करने गया पंजाब का किसान पहुंचा पाकिस्तान

0
40

चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के फाजिल्का से 21 जून से लापता किसान पाकिस्तान पहुंच गया है। बीएसएफ ने लापता किसान के परिजनों को सोमवार को इस बारे में सूचित किया है, लेकिन परिजनों के अनुसार उन्हें अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

फाजिल्का जिला के गांव खैरे के उताड़ निवासी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh, a resident of Khaire village Utaad in Fazilka district) बीती 21 जून को खेती करने के लिए फेंसिंग पार गया था। शाम के समय अन्य किसान तो लौट आये, लेकिन अमृतपाल वापस नहीं आया। परिजनों तथा बीएसएफ के अधिकारियों ने जब कंटीली तार के पास जाकर देखा तो अमृतपाल के पांव के निशान पाकिस्तान की तरफ जाते हुए दिखाई दिए थे। अमृतपाल के पिता जगराज सिंह ने बताया कि वह बीमार होने के कारण बॉर्डर पार खेती के लिए नहीं जा रहे हैं, जिसके चलते पिछले कुछ सालों से उनका बेटा अमृतपाल ही रोजाना खेती करने के लिए सुबह 9:00 बजे जाता है और शाम को 5:00 बजे आ जाता है।

गुरूहरसहाय के थाना प्रभारी जसविंदर सिंह बराड़ (Gurharsahai police station in-charge Jaswinder Singh Brar) के अनुसार बीएसएफ तथा परिजनों ने उन्हें सूचित किया है कि अमृतपाल गलती से पाकिस्तान चला गया है। बीएसएफ के आला अधिकारियों ने अमृतपाल के परिजनों को कहा है कि वह रेंजर के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। जल्द ही इस बारे में कोई समाधान निकलने की उम्मीद है। बीएसएफ ने इस बारे में केंद्र सरकार को भी सूचित कर दिया है, लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया जा रहा है।