Kolkata : कसबा दुष्कर्म कांड को लेकर हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर

0
52

कोलकाता : (Kolkata) कसबा स्थित लॉ कॉलेज की एक छात्रा से बलात्कार के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई हैं। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दोनों याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है।

इस मामले में पहली याचिका दायर की है सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंघल ने, जो इससे पहले आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में हुई मौतों के मुद्दे पर भी जनहित याचिका दाखिल कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच के समक्ष इस संवेदनशील मामले को उठाया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए याचिका दायर करने की अनुमति दे दी।

इसके अलावा, अधिवक्ता सौम्यशुभ्र रॉय (advocate Soumyasubhra Roy) ने भी कसबा कांड को लेकर जनहित याचिका दायर करने की अनुमति मांगी थी। डिवीजन बेंच ने उनकी याचिका को भी स्वीकार कर लिया है।

लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर राज्य में तनावपूर्ण माहौल है। अब इस मामले में अदालत की निगरानी में आगे की प्रक्रिया होने की संभावना है। कोर्ट के सूत्रों ने बताया है कि अगले दो दिनों में इन याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है।