New Delhi : राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरे होने पर 29 जून को ‘सांख्यिकी दिवस’ मनाया जाएगा

0
52

नई दिल्ली : (New Delhi) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) (MoSPI) 29 जून को राजधानी नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्‍ट्रीय केंद्र में 19वां सांख्यिकी दिवस मनाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह करेंगे, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बतााया कि वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस राष्ट्रीय प्रासंगिकता की थीम के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2025 के लिए थीम (विषय) “राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष” (“75 years of National Sample Survey”) है, जो भारत में साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और शासन का समर्थन करने वाले विश्वसनीय एवं समयबद्ध सांख्यिकीय डेटा प्रदान करने में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।

मंत्रालय के मुताबिक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष प्रो. राजीव लक्ष्मण करंदीकर (Prof. Rajiv Laxman Karandikar) और एमओएसपीआई सचिव डॉ. सौरभ गर्ग (MoSPI Secretary Dr. Saurabh Garg) भी संबोधन देंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में खासकर युवा पीढ़ी के बीच सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करना है। यह दिवस सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में अग्रणी रहे प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है।

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (National Sample Survey) के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्रालय एक स्मारक सिक्का और कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प जारी करेगा। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण सांख्यिकीय प्रकाशन भी जारी किए जाएंगे, जिनमें सतत विकास लक्ष्य- राष्ट्रीय संकेतक रूपरेखा प्रगति रिपोर्ट 2025 (Sustainable Development Goals-National Indicator Framework Progress Report 2025) और भारत में पोषण सेवन (Nutritional Intake in India) 2022-23 और 2023-24 शामिल हैं।