Jhabua : मप्र के झाबुआ में वैन पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रॉला, नौ लोगों की मौत

0
85

झाबुआ : (Jhabua) मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में थांदला-मेघनगर Thandla-(Meghnagar in Jhabua district of Madhya Pradesh) के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सीमेंट से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर ओमनी वैन पर पलट गया। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुड़ा निवासी दो परिवार के लोग वैन में सवार होकर मंगलवार की रात झाबुआ में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। तड़के तीन बजे के करीब भावपुरा गांव के पास यह हादसा हो गया। यहां राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रॉला बेकाबू होकर वैन पर पलट गया। सूचना मिलते ही थांदला और मेघनगर पुलिस टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। सभी को थांदला सिविल अस्पताल और मेघनगर अस्पताल ले जाया गया।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला (Jhabua Superintendent of Police Padam Vilochan Shukla) ने बताया कि मेघनगर के ग्राम भावपुरा में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर सीमेंट से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर ओमनी वैन पर पलट गया। ट्रॉला के नीचे दबने से वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त वैन में दो परिवारों के 11 लोग सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई, दो घायल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मुकेश खपेड़ (40) पुत्र गोपाल खपेड़, मुकेश की पत्नी सावली खपेड़ (35), बेटा विनोद (16), बेटी पायल (12), मढ़ी बमनिया (38) पत्नी भारू बमनिया, विजय बामनीय (14) पुत्र भारू बमनिया, कांता बमनिया (14) पुत्री भारू बमनिया, रागिनी बमनिया (9) पुत्री भारू बमनिया और अकली परमार (35) पत्नी सोमला परमार के रूप में हुई है जबकि हादसे में पायल परमार (19) और पांच वर्षीय आशु बमनिया घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।