New Delhi : इंडोनेशिया ओपन में सिंधु ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, लक्ष्य सेन बाहर

0
198

नई दिल्ली : (New Delhi) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (Two-time Olympic medalist PV Sindhu) ने मंगलवार को इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर (Round of 32) में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराते हुए तीन गेमों के रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की और लक्ष्य सेन को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु ने यह मुकाबला 22-20, 21-23, 21-15 से अपने नाम किया, जो कुल 1 घंटा 19 मिनट तक चला। पहला गेम जीतने के बाद लग रहा था कि सिंधु मुकाबला सीधे गेमों में निपटा लेंगी, लेकिन ओकुहारा ने जोरदार वापसी करते हुए मैच को तीसरे गेम तक खींच लिया। तीसरे गेम में सिंधु ने लगातार बढ़त बनाए रखी और ओकुहारा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इसके साथ ही सिंधु बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन को सीजन की यह पांचवीं बार पहले राउंड में हार मिली। उन्हें चीन के शी यू की के खिलाफ 11-21, 22-20, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

अन्य मुकाबलों में अनुपमा उपाध्याय (Anupama Upadhyay) को साउथ कोरिया की किम गा युन के खिलाफ सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। दिन में बाद में एच.एस. प्रणय और पुरुष डबल्स की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने-अपने मुकाबले में उतरेंगे।