spot_img

Lucknow : मऊ सीट में उपचुनाव होने पर सुभासपा लड़ेगी चुनाव : ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ : (Lucknow) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ( Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी की सदस्यता जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता जाने की जानकारी हुई है। ऐसे में मऊ सीट पर उपचुनाव होगा, तो एनडीए के साथी बैठकर प्रत्याशी तय करेगें। फिर भी सुभासपा वहां से चुनाव लड़ेगी।

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि अब्बास अंसारी ने सुभासपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था लेकिन पिछली विधानसभा चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी एवं सुभासपा के गठबंधन में वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ही प्रत्याशी थे। जो भी निर्वाचन आयोग की सूची में सुभासपा के विधायक के रूप में है। यह भी निश्चित है कि सदस्यता चले जाने के बाद अब्बास अंसारी अग्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें। फिलहाल सुभासपा कभी भी उपचुनाव के लिए तैयार है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles