spot_img

Lucknow : यूपी के नए डीजीपी के लिए कानून व्यवस्था काे सुधारना बड़ी चुनाैती : मायावती

लखनऊ : (Lucknow) बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Bahujan Samaj Party’s national president Mayawati) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के सामने प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारना बड़ी चुनौती है। उल्लेखनीय है कि शासन ने शनिवार रात को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के सेवानिवृत्त हाेने के बाद आईपीएस राजीव कृष्ण को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है।

इस पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को एक्स पर तीन पोस्ट किए। पहले पोस्ट में उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में से खासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व है। जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार, लोगों को उजाड़ने आदि से यह साबित है कि यहां कानून का राज सही से नहीं चल रहा है।

ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुंचाने की बड़ी चुनौती होगी। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहां की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles