रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ में आज सुबह आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) (EOW) की टीम ने दुर्ग जिले के भिलाई में विजय भाटिया और उनके रिश्तेदारों के 5 ठिकानों पर दबिश दी है। विजय भाटिया पेशे से कारोबारी हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह छापामार कार्रवाई आबकारी घोटाला मामले में की गई है।
भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट में विजय भाटिया (Vijay Bhatia) के दो रिश्तेदारों के घर के साथ भिलाई सेक्टर 06 स्थित विजय के फर्नीचर शोरूम , हथखोज में उनकी फैक्टरी तथा आदर्श नगर में पिता के पैतृक मकान में एजेंसी ने दबिश दी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (former Chief Minister Bhupesh Baghel) के करीबी माने जाने वाले विजय भाटिया के ठिकानों पर शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी, एसीबी-ईओडब्ल्यू के अधिकारी तीन बार छापा मार चुके हैं। छत्तीसगढ़ का यह बहुचर्चित शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच राज्य की सरकारी शराब दुकानों से अवैध तरीके से शराब बेचने से जुड़ा है। इस घोटाले में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की बात कही गई है।


