मुंबई : (Mumbai) ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्र में आज कोरोना के नए 9मरीज 9 (new corona patients) सामने आए हैं। अब तक ठाणे मनपा परिसर में कुल मरीज 103 प्रभावित हुए हैं। ठाणे महानगर पालिका सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने आज बताया है कि 35 मरीजों का पांच दिवसीय होम क्वारंटीन पूरा हुआ है।जबकि अस्पताल में भर्ती मरीज कुल 16 की हालत स्थिर बनी हुई है।
ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र (Thane Municipal Corporation area) में उनमें से 13 निजी अस्पतालों में और 03 छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital, Kalwa) में भर्ती हैं।जबकि होम क्वारंटीन में 51मरीज स्थिर हालत में हैं।उल्लेखनीय है कि ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला 23 मई 2025 से शुरू हुआ है।अब तक नौ दिनों में 103 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


