spot_img

Jabalpur : बीएससी सेकेंड ईयर परीक्षा में सवाल पूछा- ‘रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है? विरोध हुआ तो विश्वविद्यालय ने मानी गलती

जबलपुर : (Jabalpur) जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है। कभी रिजल्ट तो कभी एग्जाम सेंटर को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस विश्वविद्यालय का एक और कारनामा सामने आया है। यहां तीन मई को बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा बता दिया गया। प्रश्नपत्र में पूछा गया कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां पर है? पेपर में इस तरह का सवाल पूछे जाने से लोगों में आक्रोश है। एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई और उन्होंने माफी नहीं मांगी तो प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि पता कर रहे हैं कि इस तरह की गलती कैसे हुई?

दरअसल, हाल ही में यूनिवर्सिटी ने बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम के दौरान 42वें नंबर के प्रश्न में आपत्तिजनक सवाल पूछा गया कि ‘रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है?’ प्रश्न संख्या 42 में 4 विकल्प दिए गए थे। पहला विकल्प (a) बरेला, दूसरा (b) बम्हानी, तीसरा (c) चौथा चारगुंवा और चौथा (d) डंडई दिया गया था. सही उत्तर बरेला है, जहां वास्तविक रूप में रानी दुर्गावती की समाधि है, लेकिन सवाल में ‘समाधि’ की जगह ‘मकबरा’ लिखे जाने से बवाल मच गया है। विश्वविद्यालय की गलतियां यहीं नहीं रुकी बल्कि समाधि स्थलों के नाम भी गलत लिखे गए थे। जिसमें, बम्हनी को नम्हानी, चरगंवा को चारगुंवा लिखा गया था। प्रश्न में समाधि स्थल की जगह मकबरा लिखा होने से छात्र कन्फ्यूज हो गए। हिंदी ही नहीं अंग्रेजी शब्द में भी गलती हुई है। जब यह अन्य संगठनों को जानकारी लगी तो साेमवार काे विश्वविद्यालय में आपत्ति दर्ज करवाइ गई।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles