UP Board : हाईस्कूल में 90.11 एवं इण्टर में 81.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

0
92

जालौन से हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह इण्टर में प्रयागराज से महक जायसवाल टॉपर
प्रयागराज : (Prayagraj)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) से संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक-सभापति डॉ महेन्द्र देव एवं यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पर घोषित किया।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 90.11 प्रतिशत तथा इण्टर में 81.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह एवं इण्टर में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल में बालक 86.66 व बालिका

93.87, इण्टर में बालक 76.60 एवं बालिका 86.37 प्रतिशत बच्चाें उत्तीर्ण हुए हैं।

निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 8140 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। इस वर्ष 54,37,233 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पंजीकरण कराया था। जिसमें 10वीं में 25,45,815 एवं 12वीं में 25,98,560 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए।