Palwal : डेवलपर कंपनी के डायरेक्टर पर चलाई गोली, जमीन की पैमाइश के दौरान कैश छीना, 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
31

पलवल : (Palwal) पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मैसर्स बीकेआर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की सोलडा गांव में खरीदी गई जमीन की पैमाइश के दौरान स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और गोली चला दी। वह बाल-बाल बच गए।

चांदहट थाना प्रभारी हरी किशन ने गुरूवार को बताया कि कंपनी के डायरेक्टर योगेंद्र ने की शिकायत पर आज 10 नामजद समेत 32 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 22 अप्रैल 2025 को हुई, जब तहसीलदार के आदेश पर हल्का गिरदावर पैमाइश के लिए मौके पर पहुंचे। कंपनी के डायरेक्टर योगेंद्र अपने साथियों के साथ वहां मौजूद थे। इसी दौरान सोलडा गांव के नानक, हुकम, पप्पी, सुशील, राकेश समेत करीब 32 लोग हथियारों से लैस होकर वहां आ गए। आरोपियों ने पहले 25 लाख रुपए की मांग की। विवाद बढ़ने पर उन्होंने योगेंद्र पर गोली चलाई, जिससे वह बाल-बाल बचे। इसके बाद आरोपियों ने सामूहिक हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी हुकम ने योगेंद्र के गले से सोने की चेन और जेब से 18,500 रुपए भी छीन लिए। आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि दोबारा पैमाइश कराने का प्रयास किया तो परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है और अपनी चारों गाडियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए।