पलामू : (Palamu) जिले के हैदरनगर मेन बाजार में जितेन्द्र सोनी की मां गायत्री ज्वेलर्स दुकान से अनजान ग्राहक बन एक युवक करीब साढ़े तीन लाख के गहनों की चोरी कर चलता बना।
जितेन्द्र सोनी ने गुरुवार को बताया कि इससे पूर्व उक्त अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में मंगलवार को पायल खरीदने को लेकर पांच सौ रूपये अग्रिम दिया था। दूसरे दिन बुधवार को उक्त व्यक्ति ने आकर शेष पैसे देकर पायल ले लिया। इसी दौरान अन्य दूसरे गहने खरीदने की बात कर उन्हें दो हजार रुपये अग्रिम पुनः गहना लेने के नाम देकर आने को बोला था। किन्तु उसी समय मौका पाकर चुपके से गहनों से भरा एक डब्बा को अपने पॉकेट में रख लिया। दुकानदार से यह बोलकर निकला कि शेष जेवरात अगला दिन ले जायेंगे।
भुक्तभोगी ने थाना में दिये गए लिखित आवेदन में बताया है कि करीब साढ़े तीन लाख रुपए के गहनों की चोरी हो गई है। जितेन्द्र सोनी को कुछ अंदेशा होने पर उस डब्बा की खोजबीन करने पर कहीं नहीं मिला। उन्होंने अपना सीसीटीवी कैमरा से जांच की तो पता चला कि उक्त अज्ञात व्यक्ति ने ही गहने के डब्बे की चोरी की है।
उन्होंने हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन गुरुवार को दिया है, जिसमें 45 से 50 ग्राम की गहनों की चोरी किए जाने की बात कही है।
जानकारी मिलते ही हैदरनगर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला उक्त दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त फुटेज के आधार पर उन्होंने कहा कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान छतरपुर में घटना का अंजाम देने वाले व्यक्ति जैसा ही लग रहा है, जिसने छतरपुर में 80 लाख रुपए के गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों घटना में मिले फुटेज में एक समान व्यक्ति ही सीसीटीवी कैमरा में दिख रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में तेजी से जुटी है।