Mumbai : ठाणे में उल्हास नदी की लिली से गृहणियों ने बनाए उपहार

0
61

मुंबई : (Mumbai) ठाणे जिले में उल्हासनगर में स्थित उल्हास नदी में साफ सफाई के वक्त मिल रहे जल लिली का उपयोग करके गृहणी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ठाणे जिला परिषद ने उपहार बनाने की योजना बनाई है।इस उद्देश्य से 8 अप्रैल 2025 को जलग्रहण प्रबंधन के उद्देश्य से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोडे की मुख्य उपस्थिति तथा अध्यक्ष अजय बहुउद्देशीय संगठन की प्रबंधक स्वाति धोतकर( Multipurpose Organization Manager Swati Dhotkar) के मार्गदर्शन में म्हारल, कबन तथा वराप में जलग्रहण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

आज जिला ग्रामीण विकास ऐजेंसी योजना निदेशक छायादेवी शिशोदे (District Rural Development Agency Scheme Director Chhayadevi Shisode) ने आज बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के विशेष मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उल्हास नदी से प्राप्त जल लिली से विभिन्न उपहार तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है। ‘वीड टू वेल्थ’ परियोजना स्वयं सहायता समूहों