Riyadh : हज से पहले सऊदी अरब का बड़ा फैसला

0
91

भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों पर वीजा प्रतिबंध, जून तक रहेगा लागू
रियाद : (Riyadh)
हज यात्रा से पहले सऊदी अरब ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र सहित 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध उमराह, व्यापार और पारिवारिक वीजा पर लागू रहेगा और जून के मध्य तक प्रभावी होगा, जो हज के समापन तक की अवधि से मेल खाता है।

13 अप्रैल तक ही उमराह वीजा पर एंट्री की अनुमति

सऊदी अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ उमराह वीजा रखने वाले लोग 13 अप्रैल तक देश में प्रवेश कर सकेंगे। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब हर साल बड़ी संख्या में लोग वीजा का दुरुपयोग कर हज में अनधिकृत रूप से शामिल हो जाते हैं। सऊदी अधिकारियों का कहना है कि बहु-प्रवेश वीजा लेकर आने वाले कुछ लोग हज के दौरान देश में अवैध रूप से रह जाते हैं, जिससे सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में दिक्कतें आती हैं।

अवैध काम और वीजा उल्लंघन पर सख्ती

अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुछ लोग व्यापार और पारिवारिक वीजा लेकर सऊदी अरब में अवैध रूप से रोजगार करते हैं, जिससे स्थानीय श्रम बाजार पर असर पड़ता है। सऊदी सरकार ने ऐसे वीजा उल्लंघनों को रोकने और हज के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है।

नियमों की अनदेखी पर 5 साल तक की एंट्री बैन की चेतावनी

सऊदी विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि यह अस्थायी प्रतिबंध यात्रा नियमों को बेहतर ढंग से लागू करने में मदद करेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंध के बावजूद नियमों का उल्लंघन करता है या अवैध रूप से देश में रुकता है, तो भविष्य में उस पर पांच साल तक सऊदी अरब में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लग सकता है। अधिकारियों ने जायरीनों से अपील की है कि वे नए नियमों का पालन कर अनावश्यक परेशानी और दंड से बचें।