मुंबई : (Mumbai) छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बयान देने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने के मामले में प्रशांत कोरटकर की जमानत की याचिका मंगलवार को कोल्हापुर जिला कोर्ट ने खारिज कर दी है। वे अब कोल्हापुर सेशन कोर्ट में कोरटकर की जमानत याचिका दाखिल करेंगे।
प्रशांत कोरटकर को रविवार को कोल्हापुर जिला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक कस्टडी का आदेश दिया था। इसी वजह से आज कोरटकर के वकील ने जिला कोर्ट में जमानत याचिका पेश की थी। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने आशंका जताई कि कोरटकर फिर से फरार हो सकते हैं। हालांकि, कोरटकर के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त करना चाहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे और कहीं फरार नहीं होंगे। कोर्ट ने दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद कोरटकर की जमानत याचिका खारिज कर दी।
दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में विवादित बयान देने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने के बाद प्रशांत कोरटकर फरार हो गए थे। उन्हें करीब एक माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और इस समय न्यायिक कस्टडी में हैं। प्रशांत कोरटकर को सुरक्षा कारणों से कलंबा जेल की अंडा सेल में रखा गया है।