spot_img
Homecrime newsIslamabad : पाकिस्तान में वरिष्ठ पत्रकार वहीद मुराद का अपहरण

Islamabad : पाकिस्तान में वरिष्ठ पत्रकार वहीद मुराद का अपहरण

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वहीद मुराद (Senior Pakistani journalist Waheed Murad) को आज तड़के राजधानी इस्लामाबाद स्थित आवास से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया। विदेश में रह रहीं उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि नकाबपोश व्यक्तियों का समूह रात करीब 2 बजे उनके घर पहुंचा। यह लोग मुराद पर अफगान होने का आरोप लगाते हुए उसे जबरदस्ती उठा ले गए।

द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के अनुसार, मुराद की पत्नी ने कहा कि उसके पति ने अफगान होने के दावे से इनकार किया और सबूत के तौर पर अपना पहचान पत्र दरवाजे के नीचे सरका दिया। इस बीच नकाबपोश जबरन घर के अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि मुराद और उनकी मां दोनों के फोन मोबाइल जब्त कर लिए। इसके बाद उसे एक काले रंग के वाहन में डालकर ले गए।

पारिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि मुराद को सेक्टर जी-8 में चमन रोड से अगवा किया गया है। इस बीच मुराद की सास ने अधिवक्ता इमान मजारी और हादी अली चट्ठा के माध्यम से लापता पत्रकार की बरामदगी के लिए याचिका दायर की। याचिका में आंतरिक सचिव, रक्षा सचिव, इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक और कराची कंपनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिका में कहा गया है कि नकाबपोशों के साथ दो पुलिस वाहन भी देखे गए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर