चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के कृषिमंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh Khuddia) को केंद्र सरकार ने विदेश जाने की अनुमति नही दी है। मंत्री खुड्डियां के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल को 29 मार्च से 6 अप्रैल तक अमेरिका जाना था। यह सरकारी दौरा था। इसका उद्देश्य डेयरी विभाग के कामकाज के लिए अध्ययन करना था ताकि पंजाब में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा सके। मंत्री के अनुसार उनके साथ कई विभागीय अधिकारी भी विदेश जाने वाले थे।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ केंद्र को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। उसे विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया। खुड्डियां के अनुसार अब केंद्र से दोबारा बातचीत की जाएगी, क्योकि विदेश जाने की अनुमति खरिज करने को लेकर कोई ठोस कारण नही दिया गया है।