Ghazipur : गाजीपुर में आवास घोटाला1 करोड़ की फंडिंग, फिर भी अधूरी इमारत

0
135

गाजीपुर : (Ghazipur) नगर पंचायत दिलदारनगर में सरकारी आवास योजना का घोटाला सामने आया है। साल 2014 में सफाई कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ की लागत से आवास बनाने की योजना बनी थी। पहली किस्त के रूप में 37 लाख रुपए मिले और ठेकेदार ने केवल पिलर डालकर छत बना दी। 2016 में ठेकेदार ने काम पूरा दिखाकर भुगतान ले लिया, लेकिन सफाई कर्मचारियों को आज तक आवास नहीं मिला।

स्लैब के नीचे रहने को मजबूर कर्मचारी
नगर पंचायत दिलदारनगर के सफाई कर्मचारी बीते 10 वर्षों से अधूरे मकान में रहने को मजबूर हैं। स्लैब के नीचे कच्चे मकान बनाकर रह रहे कर्मचारियों ने कई बार डीएम और एसडीएम से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

पुरानी सरकार पर टला ठीकरा
तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष अली शेर राईनी का कहना है कि ‘नया सवेरा योजना’ के तहत पहली किस्त के अनुसार काम हुआ, लेकिन दूसरी किस्त के लिए शासन को पत्र लिखने के बाद कार्यकाल समाप्त हो गया। इसके बाद आई प्रशासनिक टीम ने इस योजना को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

नगर पंचायत अधिकारी बोले- जानकारी नहीं
मौजूदा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि उन्हें इस योजना की कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच के बाद ही कोई टिप्पणी की जाएगी।