Ulhasnagar : राशन माफिया पर लगाम लगाने की मांगविधायक आयलानी ने की सख्त कार्रवाई की अपील

0
125

उल्हासनगर : (Ulhasnagar) विधायक कुमार आयलानी ने मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्रियों, पुलिस के आला अधिकारियों और राशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर गरीबों के राशन की कालाबाजारी में लिप्त माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की आवश्यकता भी जताई है।

राशन विभाग और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत
हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राशन की दुकानों पर सप्लाई किए जाने वाले ट्रकों से जीपीएस हटाकर स्कूटर पर लगाने वाले माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ा था। आरोप है कि यह कालाबाजारी लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब तक इसे रोका नहीं गया। सूत्रों के मुताबिक, इस रैकेट में राशन वितरण विभाग और स्थानीय अधिकारी भी शामिल हैं। जब आरोपी को स्कैनिंग मशीन सहित पुलिस के हवाले किया गया, तब पुलिस ने यह कहते हुए उसे छोड़ दिया कि मामला राशन वितरण विभाग का है, इसलिए कार्रवाई वे ही करेंगे।

मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त को पत्र
विधायक आयलानी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, खाद्य व नागरिक आपूर्ति सचिव, राशन वितरण विभाग के नियंत्रक, ठाणे के पुलिस आयुक्त और उल्हासनगर अपराध शाखा को पत्र लिखकर ठेकेदारों, राशन माफिया और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

90% राशन की हो रही कालाबाजारी
विधायक आयलानी के अनुसार, उल्हासनगर शहर में केवल 10% राशन वितरित होता है, जबकि 90% राशन बाजार में बेच दिया जाता है। उन्होंने इस मुद्दे को बजट सत्र में भी उठाने की बात कही है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।