Chennai : टीएएसएमएसी में कथित घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन से पहले भाजपा नेता सुंदरराजन हिरासत में

0
112

चेन्नई : (Chennai) तमिलनाडु पुलिस ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (टीएएसएमएसी) में कथित घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) नेता तमिलिसाई सुंदरराजन (leader Tamilisai Sundararajan) को हिरासत में लिया है। टीएएसएमएसी में कथित घोटाले के खिलाफ भाजपा ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। इस प्रदर्शन में शामिल होने से

पहले ही पुलिस ने भाजपा नेता सुंदरराजन को चेन्नई स्थित उनके आवास से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुंदरराजन के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया था। इससे पहले सुंदरराजन ने विरोध के अधिकार पर जोर देते हुए कहा कि हर किसी को किसी भी मुद्दे के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की हिरासत से डर नहीं लगता। हम लोगों के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीएएसएमएसी में एक हजार करोड़ रुपये की अनियमितताएं सामने आई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस मुझे मेरे आवास से गिरफ्तार कर रही है। मैं अलग से नहीं जाऊंगी, मैं चाहती हूं कि हर कोई मेरे साथ आए।

इसी बीच तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने भी राज्यमंत्री वी सेंथिल बालाजी पर तीखा हमला किया। उन्होंने बालाजी को “हर एक घोटाले” में शामिल “सरगना” करार दिया। अन्नामलाई ने दावा किया कि टीएएसएमएसी घोटाला एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का है, जिससे बालाजी के मंत्री बने रहने के नैतिक अधिकार पर सवाल खड़ा हो गया।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस कथित भ्रष्टाचार को लेकर द्रमुक के नेतृत्व वाली स्टालिन सरकार पर हमला तेज कर दिया है। इससे पहले शनिवार को भाजपा नेता सीआर केसवन ने राज्य सरकार के बजट की आलोचना करते हुए इसे “निराशाजनक, दिशाहीन” और लोगों की जरूरतों के प्रति असंवेदनशील बताया था।