दंतेवाड़ा : (Dantewada) जिले के थाना मालेवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालेवाही से लगभग दो किमी पहले टेकरी/पहाड़ी पर नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलाें को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया गया था, जिसे बीडीएस की टीम द्वारा बरामद कर सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 195 बटा. एवं जिला बल थाना मालेवाही की संयुक्त टीम द्वारा रोड डिमानिंग और एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के लिए सातधार से मालेवाही के ओर आज रविवार की सुबह रवाना हुए थे। जवानाें की मुस्तैदी एवं सर्तकता से नक्सलियाें द्वारा लगाये गये दो किलो वजनी आईईडी बरामद कर ना सिर्फ अपने आप को बचाया, बल्कि साथ मे चल रहे अन्य जवानों की भी सुरक्षा करते हुए माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया।