spot_img
HomelatestMumbai : नागपाड़ा में पानी टंकी साफ करते समय दम घुटने से...

Mumbai : नागपाड़ा में पानी टंकी साफ करते समय दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

मुंबई : (Mumbai) दक्षिण मुंबई में स्थित नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में एक मजदूर का इलाज जेजे अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जांच नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

मुंबई नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी तानाजी कांबले ने बताया कि नागपाड़ा इलाके में गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में रविवार को दोपहर में पानी की टंकी सफाई की जा रही थी। इस काम के लिए पांच मजदूर टंकी में सफाई करने उतरे थे। इसी बीच एक-एक कर घुटन महसूस होने से वे बेहोश होने लगे। उन्हें टंकी से बाहर निकाला गया और नजदीकी जेजे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 4 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्लाह शेख (36) और इमांडू (38) के रूप में की गई है, जबकि पुरहान शेख (31) अस्पताल में भर्ती है।

पानी की टंकी साफ करते समय 4 मजदूरों की मौत पर जेजे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय काटे का कहना है कि दोपहर 12.30 बजे हमें सूचना मिली कि निर्माणाधीन बिस्मिल्लाह स्पेस टॉवर में चार लोग पानी की टंकी में फंसे हुए हैं। हमने पाया कि चार लोग टैंक में बेहोश थे। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और जेजे अस्पताल ले गए… चार लोगों की मौत हो गई है और एक का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार पांचों मजदूर ठेका सफाई कर्मी थे। जांच की जा रही है कि काम के दौरान सफाई कर्मी सुरक्षा का पालन कर रहे थे या नहीं। ठेकेदार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर