सुकमा : (Sukma) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर एवं सुकमा जिले में आज (रविवार )सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो औरआर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की टीमों ने अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों को लेकर की गई है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जानकारियां सामने आई की बात कही गई है ।
एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा के डीएफओ अशोक कुमार पटेल (Sukma DFO Ashok Kumar Patel) (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) के कार्यालय और निवास पर जांच जारी हैं। दो कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई हैं। कोन्टा और छिंदगढ़ में कई जगहों पर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक अकाउंट डिटेल्स और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है। इसके अलावा कई संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी अधिकारियों के हाथ लगी है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह के घर पर दबिश दी है। एसीबी की टीम ने सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा आवास पर छापा मारा है।सहायक आयुक्त के दो रिश्तेदारों जो बैलाबाजार और धरमपुरा में रहते हैं उनको घरों पर भी कार्रवाई की गई है।