अंगदान जागरूकता के लिए राजभवन से मेडिकल कॉलेज तक निकलेगी वाहन रैली
भोपाल : (BHOPAL) अंगदान को बढ़ावा देने के लिए शहर के सरकारी और निजी चिकित्सक आज (रविवार को) सड़कों पर उतरेंगे और वाहन रैली में शामिल होंगे। रैली का आयोजन गांधी मेडिकल कॉलेज एल्यूमिनी एवं जिला स्वास्थ्य समिति (Gandhi Medical College Alumni and District Health Committee) द्वारा किया जा रहा हैं। किरण फाउंडेशन ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी और अन्य स्वैक्षिक संगठन भी इसमें शामिल होंगे। कार रैली राजभवन से शुरू होकर गांधी मेडिकल कॉलेज तक जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी (Chief Medical and Health Officer Bhopal Dr. Prabhakar Tiwari) ने बताया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल, संसद आलोक शर्मा व विधायक भगवानदास सबनानी राजभवन से हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना करेंगे। वाहन रैली के माध्यम से अंगदान के प्रति जागरूकता एवं सकारात्मक माहौल का निर्माण किया जाएगा। चिकित्सकों ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत यह सकारात्मक पहल की है। अंगदान की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरूकता के साथ-साथ पंजीयन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) द्वारा अंगदान को बढ़ावा देने के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा भी अंगदान एवं देहदान की पंजीयन प्रक्रिया को और अधिक सुगम एवं सरल करने के साथ इन परिवारों को सम्मानित भी किया जा रहा है। डॉ. तिवारी ने बताया कि अंगदान जागरूकता और ऑर्गन ट्रांसप्लांट की संख्या निरंतर बढ़ी है। शासन द्वारा एयरलिफ्ट करके भी अंगदान करवाए जा रहे हैं। इस दिशा में और अधिक जागरूकता के लिए चिकित्सकों द्वारा स्वप्रेरणा से अंगदान जागरूकता के लिए कार रैली निकाली जा रही है। रैली में बड़ी संख्या में शासकीय और निजी चिकित्सक शामिल होंगे।


