पन्ना : (Panna)दूल्हा लवलेश शादी रचाने के बाद अपने गांव में अपने परिवार वालों के साथ बधाई कार्यक्रम कर रहा था यही बात लड़की पक्ष वालो को नागवार गुजरी और लड़की के परिजनों वा रिश्तेदारों ने बधाई पूजने से पहले दूल्हा दुल्हन सहित लड़के वालों के कई रिश्तेदारों की घेरकर जमकर पिटाई कर दी। दूल्हा दुल्हन के जोड़े में सभी लोग अजयगढ़ स्वास्थ केंद्र में भर्ती है जिनका इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि लवलेश और रोशनी ने 22 फरवरी को भागकर एक मंदिर में शादी की थी और आज दोनों की बधाई पूजने जा रही थी और बधाई पूजने से पहले ही, लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा दुल्हन सहित कई लोगों की बधाई पूज दी और शादी की खुशियां खून में बदल गई। दूल्हा दुल्हन सहित कई लोग लहू लहान अस्पताल में इलाज करा रहे है। घायलों में रोशनी कोदर पति लवलेश कोदर उम्र 19 वर्ष लवलेश पिता भोंदू कोदर उम्र 22 वर्ष कुट्टू पिता कल्ला उम्र 50 वर्ष कमतू कोदर पिता कल्ला उम्र 23 वर्ष भागवती पती भोंदू कोदर अजयगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया।