spot_img
HomeDharamshalaDharamshala : जिंदा ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, सेना की टीम ने...

Dharamshala : जिंदा ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, सेना की टीम ने किया निष्क्रिय

धर्मशाला : (Dharamshala) पुलिस जिला नूरपुर के थाना रैहन के तहत रविवार को कुतकाणा खडड में जिंदा ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस को इसकी सूचना मिलने बाद पुलिस टीम ने वहां पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया और इसकी सूचना भारतीय सेना को दी। सेना की विशेषज्ञ टीम ने जिंदा ग्रेनेड को निष्क्रिय किया। उधर इससे पूर्व आज सुबह नूरपुर पुलिस के रैहन पुलिस थाना को किसी व्यक्ति ने एक संदिग्ध लोहे की गोल वस्तु प्राप्त होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस नूरपुर की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान यह पाया गया है उपरोक्त संदिग्ध लोहे की गोल वस्तु एचई-36 मॉडल का एक जीवित ग्रेनेड था, जिसकी पिन लगी हुई थी और उससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस नूरपुर द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। इसके अलावा, जिला प्रशासन से सहायता हेतु अनुरोध किया गया है, ताकि इस विस्फोटक को सुरक्षित रूप से निष्प्रभावी किया जा सके।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये थाना रैहन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त बरामदशुदा एचई-36 ग्रेनेड को भारतीय सेना की सहायता से नष्ट कर दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखें, तो उसे छेड़छाड़ किए बिना तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है इसलिए पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर