spot_img
HomelatestMahakumbh : सुबह 08 बजे तक 31.70 लाख से ​अधिक श्रद्धालुओं ने...

Mahakumbh : सुबह 08 बजे तक 31.70 लाख से ​अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर : (Mahakumbh Nagar) प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। रविवार की अल सुबह से 08 बजे तक 31.70 लाख से ​अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है। त्रिवेणी के सभी घाटों पर स्नान जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोर,एनडीआरएफ की टीम लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हुए है।

अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाने के लिए लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। रविवार सुबह 08 बजे तक 31.70 लाख से ​अधिक श्रद्धालु आस्था में डुबकी लगा चुके है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस, गोताखोर, एनडीआरएफ और सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रयागराज महाकुम्भ में 144 वर्ष बाद ऐसे पावन पुण्य अवसर पर 22 फरवरी तक कुल 60.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में अब तक डुबकी लगा चुके है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल, आरएएफ, जल पुलिस गोताखोर, एन.डी.आर.एफ.को लगाया गया है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि स्नान करने के बाद घाट को खाली करके दूसरे श्रद्धालुओं को मौका दे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर