spot_img
HomeChandigarhChandigarh : कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल की याचिका पर 25 फरवरी को होगी...

Chandigarh : कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल की याचिका पर 25 फरवरी को होगी सुनवाई

चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खडूर साहिब लोकसभा हलके से कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल सिंह (MP Amritpal Singh) की याचिका को स्वीकार करते हुए 25 फरवरी को सुनवाई तय की है। अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता खतरे में है। इस समय डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह 46 दिन से लोकसभा से गैरहाजिर हैं। अमृतपाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत मांगी है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शुक्रवार को अमृतपाल की तरफ से लगाई गई याचिका पर सुनवाई के बाद अगली तारीख 25 फरवरी दी है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट इस मामले में तकनीकी पहलुओं को समझना चाहता है। इसकाे लेकर 25 फरवरी को तकनीकी पहलुओं पर चर्चा हो सकती है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस के माध्यम से पूछा है कि क्या अमृतपाल की सीट को रिक्त घोषित करने के लिए किसी कमेटी का गठन किया गया है या नहीं। याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने किसी भी अंतरिम आदेश को जारी करने से इनकार कर दिया है।

अमृतपाल के वकील की तरफ से दायर याचिका में बताया गया कि उसे इस बारे में लोकसभा की तरफ से पत्र मिला है। उसमें यह सारी चीजें सामने आई हैं। ऐसे में उनकी तरफ से लोकसभा स्पीकर से सेशन में शामिल होने की मांग रखी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर