spot_img
HomelatestMahakumbh : महाकुम्भ में थमने का नाम नहीं ले रहा जनसैलाब, अब...

Mahakumbh : महाकुम्भ में थमने का नाम नहीं ले रहा जनसैलाब, अब तक 58.03 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर : (Mahakumbh Nagar) प्रयागराज के त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam of Prayagraj) में पावन डुबकी लगाने के लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का जनसैलाब निरन्तर उमड़ रहा है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज रहा है। प्रयागराज में अब तक 58.03 करोड़ श्रद्धालु पावन त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 68.09 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।

प्रयागराज महाकुम्भ में अब केवल महाशिवरात्रि का पर्व (festival bath of Mahashivratri) स्नान शेष है। अमृत स्नान और मुख्य पर्व स्नान बीतने के बाद भी आस्था का जनसागर त्रिवेणी तट पर उमड़ रहा है। महाकुम्भ में आने के बाद हर श्रद्धालु पग-पग पर एक नई ऊर्जा और विश्वास का अनुभव कर रहा है। महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता से अभिभूत होकर युवा अपने विचार भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

माउंट आबू से महाकुम्भ आये उदित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Yogi Adityanath) का आभार जताते हुए कहा कि यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। लखनऊ से अपने आठ साथियों के साथ महाकुम्भ आये सुभाष अग्रवाल ने मेला क्षेत्र के खोया-पाया केन्द्र की तारीफ की। उन्होंने बताया कि​ शुक्रवार को नागवासुकी के पास गंगा स्नान के बाद हमारे साथी श्री निवास अग्रवाल जिनकी उम्र 70 वर्ष थी बिछुड़ गये थे। खोया-पाया केन्द्र की सहायता से वह दो घंटे के अंदर ही हमें मिल गए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर