उल्हासनगर : (Ulhasnagar)उल्हासनगर में एक 5 साल के बालक के अपरहण का मामला पुलिस की मुस्तैदी से 24 घंटे के भीतर सुरक्षित सुलझा लिया गया। पुलिस ने बच्चे बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बोरीवली पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी करण कुमार कनौजिया (25) अपहरण के बाद बच्चे को लेकर पूरी रात कल्याण रेलवे स्टेशन पर ही रुका रहा। वह कल्याण में मारुति सेठ नामक ठेकेदार से मिलने आया था।जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उल्हासनगर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस उपनिरीक्षक रणजीत बालके और पुलिस हवलदार पी. डी. रूपवते की टीम ने शहाड फाटक उल्हासनगर क्षेत्र के पास से करण और धर्मपाल नामक दोनों आरोपियों को बच्चे के साथ पकड़ लिया। उल्हासनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत बालक को सुरक्षित बचाया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बोरीवली रेलवे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की इस तेज कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली। मामला,पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार